अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा स्थगित

अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा स्थगित

अमित शाह का प्रस्तावित बंगाल दौरा स्थगित
Modified Date: March 22, 2025 / 09:28 pm IST
Published Date: March 22, 2025 9:28 pm IST

कोलकाता, 22 मार्च (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 29 और 30 मार्च को प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरा आगामी ईद के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुकांत मजूमदार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय मंत्री मजूमदार ने पिछले सप्ताह कहा था कि शाह के 29 मार्च को कोलकाता पहुंचने और अगले दिन पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों में भाग लेने की संभावना है।

मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा, ’31 मार्च को ईद के मद्देनजर योजना को पुनर्निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम तय होने पर हम आपको सूचित करेंगे।’

 ⁠

इस साल शाह का राज्य का यह दूसरा दौरा है जिसे स्थगित किया गया है। इससे पहले जनवरी में प्रस्तावित उनका दौरा भी स्थगित कर दिया गया था।

शाह को 29 जनवरी को पूर्वी मेदिनीपुर जिले में एक जनसभा को संबोधित करना था और लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिए संगठनात्मक बैठकें करनी थीं।

भाषा योगेश पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में