पनामा पेपर्स: अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां

पनामा पेपर्स: अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां

पनामा पेपर्स: अमिताभ बच्चन समेत कई बड़ी हस्तियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: August 14, 2017 5:27 am IST

 

पनामा पेपर्स मामले कई इनकम टैक्स विभाग पूरी शिद्दत के साथ जानकारी जुटाने में लगा है. विभाग की रिपोर्ट सामने आने से अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े हस्तियों की मुश्किलें बढ़ सकती है.

इनकम टैक्स विभाग ने पनामा पेपर्स मामले में सामने आए 33 नामों के लिए मुकदमा दायर कर दिया है और बाकियों के खिलाफ जांच चल रही है। नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि जांच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही है। 

 ⁠

हम काफी तेजी से अन्य देशों से जानकारी जमा कर रहे हैं। पनामा पेपर्स मामले में पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को उनके पद से हटाए जाने के बाद से ही भारतीय टैक्स एजेंसियों पर मामले को लंबा खींचने जैसी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले में पाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद से नवाज को अपना प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा है और इस वजह से इस वक्‍त पड़ोसी देश में राजनीतिक स्‍तर पर काफी उथल-पुथल मची हुई है।

 


लेखक के बारे में