अमृतसर : शीतगृह में लगी आग,कोई हताहत नहीं

अमृतसर : शीतगृह में लगी आग,कोई हताहत नहीं

अमृतसर :  शीतगृह में लगी आग,कोई हताहत नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 pm IST
Published Date: August 30, 2022 3:26 pm IST

अमृतसर, 30 अगस्त(भाषा) पंजाब में अमृतसर शहर के बाहरी इलाके स्थित शीतगृह में भीषण आग लग गई, जिससे बड़ी मात्रा में सामान जलकर खाक हो गये हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना सोमवार को हुई।

जिला उपायुक्त हरप्रीत सिंह सूदन ने बताया, ‘‘ आग को काबू में करने के लिए आपदा प्रबंधन विशेषज्ञों सहित विभिन्न विभागों के अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गए।’’

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘आग पर काबू पाना काफी मुश्किल था, क्योंकि शीतगृह में आग से बचने की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं थी। इसके अलावा अग्निशमन दल के सदस्यों के लिए इमारत में प्रवेश करने का सुरक्षित रास्ता नहीं था, जिसकी वजह से शीतगृह की छत को तोड़कर वे दाखिल हुए।’’

उन्होंने बताया कि शीतगृह में कहीं भी पानी का छिड़काव करने की प्रणाली नहीं लगी थी, जो कि अनिवार्य है, क्योंकि वहां भारी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री (अमोनिया) का भंडारण किया गया था।

उपायुक्त ने बताया, ‘‘अब स्थिति नियंत्रण में है।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में