Raipur child rape case: 9 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई, इस जगह पर चला नगर निगम का बुलडोजर
Raipur child rape case: रायपुर में 9 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी की दुकान को जमींदोज कर दिया है।
Raipur child rape case/Image Credit: IBC24.in
- राजधानी रायपुर में 9 की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ बड़ा एक्शन।
- नगर निगम ने आरोपी की अवैध दुकान पर चलाया बुलडोजर।
- लोगों ने की आरोपी को फांसी देने की मांग।
Raipur child rape case: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हाल ही में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया था। यहां एक 68 साल के अधेड़ ने 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी चॉकलेट देने के बहाने मासूम बच्ची को बुलाता था और उसके साथ दुष्कर्म करता था। आरोपी ने लगातार 5 दिनों (Raipur child rape case) तक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया था। इसके बाद बच्ची ने अपनी चाची को पूरी घटना बताई तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ था। इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी को गिरफ्तार कर दिया था। वहीं अब इस मामले में एक और बड़ी कार्रवाई हुई है।
आरोपी की दुकान पर चला बुलडोजर
दरअसल, रायपुर नगर निगम की टीम ने दुष्कर्म के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी की दुकान को जमींदोज कर दिया है।(Raipur child rape case) बताया जा रहा है कि, अब्दुल सज्जाद अंसारी ने अवैध रूप से दुकान का निर्माण किया था। नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। बच्ची के परिजनों समेत लोगों ने दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग की है।
बिल्कुल उचित कार्रवाई हुई है : गृह मंत्री विजय शर्मा
Raipur child rape case: वहीं, इस मामले में प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, (Raipur child rape case) बिल्कुल उचित कार्रवाई हुई है और ऐसा होना भी चाहिए। जो भी हुआ है वह कानून के दायरे में हुआ है। लोग जो आरोपी के खिलाफ सजा की मांग कर रहे हैं उसका निर्णय कोर्ट करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फांसी की सजा का निर्णय न्यायलय ही ले सकता है।
बच्ची ने नहाते समय चाची को बताई ये बात
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बच्ची को चॉकलेट और मिठाइयों का लालच देकर अपनी दुकान पर बुलाता (Raipur child rape case) और फिर घिनौनी वारदात को अंजाम देता था। इस घटना का खुलासा बच्ची ने नहाते समय चाची से किया। परिजनों के अनुसार 12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द से कराह रही थी। चाची ने उसे नहलाते हुए पूछा, तो बच्ची ने रोते हुए सारी घटना बता दी।
चूड़ी वाले अंकल रोज चॉकलेट देकर घर ले जाते
Raipur child rape case: मासूम बच्ची ने बताया, “चूड़ी वाले अंकल रोज चॉकलेट देकर घर ले जाते थे। उसके साथ गंदा (Raipur child rape case) काम करते थे और बताने पर मारने की धामकी देते थे।” यह सिलसिला सात से 11 जनवरी तक चला। पीड़िता ने डर के मारे किसी को कुछ नहीं बताया। लेकिन फिर हिम्मत करके चाची को अपने साथ हुए घिनौने काम को बताया।
9 साल की मासूम के साथ दरिं_दगी, आरोपी की अवैध दुकान पर चला बुलडोजर #Raipur #BulldozerAction #Crime #Chhattisgarh@RaipurPoliceCG @CG_Police @ChhattisgarhCMO
— IBC24 News (@IBC24News) January 21, 2026
इन्हे भी पढ़ें:-
- Indian Army Viral Video: ‘किरिस के गाने’ पर इंडियन आर्मी का शानदार परेड रिहर्सल.. कप्तान ने बोला ‘ले बेटा’.. आप भी देखें
- Stray Dog Supreme Court: आवारा कुत्तों को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा-डॉग फीडर्स और प्रशासन दोनों जिम्मेदार, अब कोई भी बच नहीं सकता
- Gold Price 21 January 2026: आम आदमी की पहुंच से बाहर हुआ सोना! महज 72 घंटों में 6000 रुपये से ज्यादा बढ़ गए दाम, आज इस कीमत पर बिक रहा 10 ग्राम गोल्ड


Facebook


