Ashwamit Gautam FIR News: मिड डे मील, शिक्षा और बेरोजगारी पर किया सवाल, तो पुलिस ने 14 साल के बच्चे के खिलाफ दर्ज कर ली FIR, लोग बोले सरकार मासूम से डर गई

Ashwamit Gautam FIR News: जनवरी 2026 के मध्य तक सामने आए मामलों में 14 वर्षीय दलित बच्चा अश्वमित गौतम (Ashwamit Gautam) का नाम चर्चा में है।

Ashwamit Gautam FIR News: मिड डे मील, शिक्षा और बेरोजगारी पर किया सवाल, तो पुलिस ने 14 साल के बच्चे के खिलाफ दर्ज कर ली FIR, लोग बोले सरकार मासूम से डर गई

Ashwamit Gautam FIR News/ image source:

Modified Date: January 21, 2026 / 12:16 pm IST
Published Date: January 21, 2026 11:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • 14 साल के बाल पत्रकार अश्वमित गौतम FIR में फंसे
  • सोशल मीडिया पर #I_Stand_With_Ashmit_Gautam ट्रेंड
  • सरकारी नीतियों और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल

बाराबंकी: जनवरी 2026 के मध्य तक सामने आए मामलों में 14 वर्षीय दलित बच्चा अश्वमित गौतम (Ashwamit Gautam) का नाम चर्चा में है। Ashwamit Gautam FIR News को लेकर बताया जा रहा है कि उन्होंने सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाने के कारण उनके खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। हालांकि अभी तक पुलिस ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है और FIR की कोई कॉपी सार्वजनिक नहीं हुई है।

 

View this post on Instagram

 

 ⁠

A post shared by Ashwamit Gautam (@ashwamitlifestyle)

Ashwamit Gautam Case: क्या है पूरा मामला

Ashwamit Gautam FIR News के मामले को लेकर पता चला है कि अश्वमित गौतम उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के एक दलित परिवार से हैं। इंस्टाग्राम पर अपने हैंडल @ashwamitlifestyle के जरिए वह शिक्षा, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर राय रखते हैं और उनके 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। उनका यह छोटा लेकिन प्रभावशाली मंच अब सोशल मीडिया पर #I_Stand_With_Ashmit_Gautam हैशटैग के तहत बहस का केंद्र बन गया है।

Ashwamit Gautam FIR News: विवाद का कारण

अश्वमित के वायरल वीडियो में उन्होंने कई संवेदनशील मुद्दों पर सरकार से सवाल पूछे:

  • सरकारी स्कूलों की खराब स्थिति और मिड-डे मील की गुणवत्ता
  • शिक्षा व्यवस्था में शिक्षकों की अनुपस्थिति और लापरवाही
  • बेरोजगारी और महंगाई जैसी आम समस्याएं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक FIR उन पर सरकारी नीतियों पर आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में दर्ज की गई है। कुछ अफवाहों में यह भी कहा गया कि एक धार्मिक मुद्दे से जुड़े वीडियो के कारण कानूनी कार्रवाई की गई। चूंकि अश्वमित नाबालिग हैं, उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन जांच जारी है।

मुद्दा अश्वमित का सवाल / टिप्पणी
शिक्षा व्यवस्था सरकारी स्कूलों में गंदगी और शिक्षकों की अनुपस्थिति क्यों?
मिड डे मील भोजन की खराब गुणवत्ता का समाधान क्या है?
बुनियादी सुविधाएं सड़कें, पानी, बिजली और स्वच्छ हवा जैसी समस्याओं का अंत कब होगा?
आर्थिक मुद्दे महंगाई और बेरोजगारी पर सरकार की चुप्पी क्यों?

Ashwamit Gautam Instagram: सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया

Ashwamit Gautam FIR News  का मामला सोशल मीडिया पर जोरदार प्रतिक्रिया का कारण बना। कई यूजर्स ने सरकार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता दबाने का आरोप लगाया। वायरल पोस्ट में लिखा गया: “14 साल के बच्चे के सवालों से घबराकर FIR? सोचने वाला बच्चा सत्ता को सबसे ज्यादा डराता है।” समर्थकों का कहना है कि लोकतंत्र में सवाल पूछना अपराध नहीं है। हैशटैग #I_Stand_With_Ashmit_Gautam के तहत हजारों लोग अपने समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं और बच्चे की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।