नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकवादी समूह खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के दो गुर्गों के एक साथी को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
केएलएफ के इन गुर्गो ने मार्च में अमृतसर में एक मंदिर पर ग्रेनेड हमला किया था।
उन्होंने बताया कि भगवंत सिंह उर्फ मन्ना भट्टी को बुधवार को अमृतसर के अकालगढ़ गांव से गिरफ्तार किया गया, जिससे मामले में गिरफ्तार लोगों की कुल संख्या चार हो गई।
एनआईए के मुताबिक मार्च में हुए हमले को गुरसिदक सिंह और विशाल ने अंजाम दिया था, इन्होंने अमृतसर में ठाकुर द्वार सनातन मंदिर पर हथगोला फेंका था।
केएलएफ ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
एनआईए ने बताया कि हमले के बाद पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गुरसिदक सिंह मारा गया था, जबकि विशाल को गिरफ्तार कर लिया गया।
एनआईए के बयान में कहा गया है कि इस मामले में दो अन्य लोगों – दीवान सिंह उर्फ सन्नी और साहिब सिंह उर्फ साबा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
भाषा रवि कांत रवि कांत देवेंद्र
देवेंद्र
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)