अलप्पुझा जिला जेल में पॉक्सो मामले के 85 वर्षीय आरोपी की एक अन्य कैदी ने पिटाई की
अलप्पुझा जिला जेल में पॉक्सो मामले के 85 वर्षीय आरोपी की एक अन्य कैदी ने पिटाई की
अलप्पुझा (केरल), छह जनवरी (भाषा) अलप्पुझा जिला कारागार में एक कैदी ने पॉक्सो (बच्चों के यौन अपराधों से संरक्षण) मामले के 85 वर्षीय एक आरोपी की कथित तौर पर पिटाई कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
आरोपी ने कहा कि उसने इसलिए ऐसा किया क्योंकि वह दो बेटियों का पिता है।
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना 31 दिसंबर, 2025 और एक जनवरी, 2026 की मध्यरात्रि में उस समय हुई जब कुछ घंटे पहले ही दोनों विचाराधीन कैदियों को जेल लाया गया था।
अधिकारी ने बताया कि चोरी और झगड़ों में शामिल रहने के आरोपी कैदी (39) को जब यह पता चला कि 85 वर्षीय व्यक्ति पॉक्सो अधिनियम के तहत एक मामले में आरोपी है तो उसने उसे पीट दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने जेल के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना की पुष्टि की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’’
उन्होंने बताया कि पॉक्सो मामले के आरोपी के चेहरे पर चोटें आईं और उसके दांतों में दर्द था लेकिन बाद में वह ठीक था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में 39 वर्षीय कथित हमलावर ने दावा किया कि वह दो बेटियों का पिता है और इसी कारण उसने पॉक्सो मामले के आरोपी की पिटाई की।
अधिकारी ने बताया कि 39 वर्षीय कैदी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाषा
सिम्मी मनीषा
मनीषा

Facebook


