नोएडा में एक कंपनी में कर्मचारी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की
नोएडा में एक कंपनी में कर्मचारी ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की
नोएडा, 13 फरवरी (भाषा) नोएडा के सेक्टर-9 में स्थित एक कंपनी में काम करने वाले युवक ने बृहस्पतिवार सुबह कंपनी के अंदर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच और लोगों से पूछताछ कर रही है।
थाना फेस-1 के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि दीप (32) सेक्टर-9 स्थित एक कंपनी में काम करता था, बृहस्पतिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उसने कंपनी के अंदर पंखे से फंदा लगा लिया है।
पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि युवक की मौत हो गई है।
भड़ाना ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस कंपनी के एक अधिकारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगाने का भी प्रयास कर रही है।
भाषा सं सिम्मी जोहेब
जोहेब
जोहेब

Facebook



