जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़
जम्मू, 28 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर में कठुआ जिले के एक सुदूर गांव में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान शनिवार की शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सफाये के लिए बिलावर क्षेत्र के कोग-मंडली गांव में अतिरिक्त बल भेजा गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षा बलों ने कोग गांव में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों से आमना-सामना होने के बाद दोनों ओर से कुछ राउंड गोलियां चलाई गईं।’’
अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त बल भेजकर इलाके की कड़ी घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने बताया कि दोनों ओर से गोलीबारी शाम लगभग साढ़े पांच बजे शुरू हुई, जब पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का संयुक्त दल वन क्षेत्र में स्थित गांव की ओर बढ़ा।
उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक तलाशी अभियान जारी था।
भाषा देवेंद्र दिलीप
दिलीप

Facebook



