आनंद बर्धन ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया

आनंद बर्धन ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया

आनंद बर्धन ने उत्तराखंड के मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण किया
Modified Date: April 1, 2025 / 12:35 am IST
Published Date: April 1, 2025 12:35 am IST

देहरादून, 31 मार्च (भाषा) वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्धन ने सोमवार को उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया।

उनकी पूर्ववर्ती राधा रतूड़ी ने यहां राज्य सचिवालय में उन्हें पदभार सौंपा। रतूड़ी का विस्तारित कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो गया। रतूड़ी उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव थीं।

1992 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बर्धन ने अपने 33 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभाली हैं।

 ⁠

पदभार संभालने के बाद बर्धन ने कहा कि आजीविका, रोजगार, कौशल विकास और ‘रिवर्स’ पलायन समेत सरकार की नीतियों का राज्य के विकास में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करना प्रशासन की प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि आजीविका के नए-नए अवसरों पर काम करना तथा बुनियादी ढांचों का विकास करना राज्य की प्रगति के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।

बर्धन ने कहा, ‘‘हमें शहरों को बेहतर बनाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए निरंतर कार्य करना होगा । इसके साथ ही जलसंरक्षण भी एक बड़ा मुददा है जिसका सामना पूरा विश्व कर रहा है। इन मुख्य मुददों पर आम नागरिक के हित में धरातल पर प्रभावी कार्य करने की जरूरत है।’’

भाषा दीप्ति

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में