अंडमान पुलिस ने 475 करोड़ रुपये मूल्य के जब्त मादक पदार्थ नष्ट किये
अंडमान पुलिस ने 475 करोड़ रुपये मूल्य के जब्त मादक पदार्थ नष्ट किये
पोर्ट ब्लेयर, 29 जून (भाषा) अंडमान एवं निकोबार पुलिस ने केंद्र शासित प्रदेश में 475 करोड़ रुपये मूल्य के जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।
बयान के मुताबिक, 26 जून को मादक पदार्थ के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस पर मादक पदार्थ निपटान कार्यक्रम की शुरुआत की गई, जो डीआईजी (कानून-व्यवस्था) वर्षा शर्मा की अध्यक्षता वाली निपटान समिति की देखरेख में दो दिनों तक जारी रहा।
अंडमान एवं निकोबार पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘जी.बी. पंत अस्पताल में लगभग 238.41 किलोग्राम मेथमफेटामाइन, 67.63 किलोग्राम गांजा, 1.060 किलोग्राम कोकीन, 76 ग्राम चरस समेत अन्य मादक पदार्थ नष्ट किए गए।’’
पुलिस महानिदेशक देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मादक पदार्थ नष्ट करने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है और सभी कानूनी प्रक्रियाओं के अनुसार इसे पूरा किया गया है।’’
भाषा शफीक पवनेश
पवनेश

Facebook



