आंध्र प्रदेश : सड़क दुर्घटना में नवविवाहित दंपति सहित पांच लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश : सड़क दुर्घटना में नवविवाहित दंपति सहित पांच लोगों की मौत

आंध्र प्रदेश : सड़क दुर्घटना में नवविवाहित दंपति सहित पांच लोगों की मौत
Modified Date: March 6, 2024 / 11:19 am IST
Published Date: March 6, 2024 11:19 am IST

नल्लागटला (आंध्र प्रदेश), छह मार्च (भाषा) आंध्र प्रदेश के नांदयाला जिले में बुधवार सुबह एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे एक नवविवाहित दंपति सहित एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नांदयाला जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के. रघुवीर रेड्डी ने बताया कि परिवार तिरुपति में एक मंदिर से दर्शन कर लौट रहा था तभी बुधवार तड़के सवा पांच बजे नल्लागटला गांव में दुर्घटना का शिकार हो गया।

रेड्डी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ”एक ट्रक चालक ने किसी काम से अपने वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया था और जैसे ही वह ट्रक से उतरा तभी पीछे से एक तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।”

 ⁠

दंपति की 29 फरवरी को शादी हुई थी और परिवार सिकंदराबाद के अलवाल इलाके का रहना वाला था।

दुर्घटना के बाद पुलिस ने मृतकों में से एक के मोबाइल फोन से उनके रिश्तेदारों को सूचित किया और शवों को स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर रही है और अन्य कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं।

भाषा जितेंद्र वैभव

वैभव


लेखक के बारे में