आंध्र प्रदेश: वकीलों ने की नेल्लोर अदालत में चोरी से संबंधित मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग |

आंध्र प्रदेश: वकीलों ने की नेल्लोर अदालत में चोरी से संबंधित मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग

आंध्र प्रदेश: वकीलों ने की नेल्लोर अदालत में चोरी से संबंधित मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : April 16, 2022/7:36 pm IST

नेल्लोर (आंध्र प्रदेश), 16 अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के नेल्लोर शहर में एक मामले से संबंधित अदालती रिकॉर्ड चोरी होने की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए अदालत परिसर के बाहर वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस मामले में आंध्र प्रदेश के कृषि मंत्री काकानी गोवर्धन रेड्डी मुख्य आरोपी हैं।

तेरह और 14 अप्रैल की मध्यरात्रि चोरों ने नेल्लोर में प्रथम श्रेणी के चतुर्थ अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में घुसकर एक लैपटॉप, मोबाइल फोन और गोवर्धन रेड्डी और तीन अन्य के खिलाफ 2016 में दायर आपराधिक मामले से संबंधित कई दस्तावेजों से भरा बैग चुरा लिया। यह आपराधिक मामला तेलुगू देसम पार्टी (तेदेपा) के तत्कालीन कृषि मंत्री सोमिरेड्डी चंद्रमोहन रेड्डी ने दाखिल दर्ज कराया था।

पुलिस ने चोरी के मामले में पूछताछ के लिए दो ”संदिग्धों” को पकड़ा, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।

पांच दिन पहले मंत्रिपद की शपथ लेने वाले गोवर्धन रेड्डी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। हालांकि विपक्ष उनसे लगातार सवाल कर रहा है।

सर्वपल्ली विधानसभा क्षेत्र के तत्कालीन विधायक सोमिरेड्डी ने वाईएसआरसी के गोवर्धन रेड्डी के खिलाफ आपराधिक मानहानि, जालसाजी और फर्जी दस्तावेजों के संबंध में आपराधिक मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने 2017 में मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें जालसाजी की बात कही गई थी। मई से इस मामले में मुकदमा शुरू होना था, लेकिन इससे पहले ही मामले से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज चोरी हो गए।

सबूत चोरी होने से गुस्साए नेल्लोर के वकीलों ने अदालत की सुरक्षा और चोरी के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे मंत्री की संभावित भूमिका सहित विभिन्न कोणों से चोरी के मामलों की जांच कर रहे हैं।

भाषा जोहेब माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)