विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), 14 अगस्त (भाषा) आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में पानी भर गया और 51 वर्षीय व्यक्ति की दुर्घटनावश एक भूमिगत नाले में गिरने के कारण मौत हो गई। विजयवाड़ा नगर निगम (वीएमसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
निगम के अनुसार, गुलाममोहिदीन स्ट्रीट के पास नाले की सफाई का काम हो रहा था और इलाका जलमग्न होने के कारण व्यक्ति दुर्घटनावश उस नाले में गिर गया।
वीएमसी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मंगलवार और बुधवार की रात विजयवाड़ा में भारी बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में पानी भर गया और नाले में गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई।’’
निगम ने बताया कि मंगलवार रात करीब नौ बजे शुरू हुई भारी बारिश के कारण इलाका जलमग्न हो गया, पानी का स्तर सड़क से लगभग तीन फुट ऊपर उठ गया और बारिश से उफनते नालों का पानी सड़कों पर पहुंच गया।
वीएमसी ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।
विजयवाड़ा और उसके आसपास कई जगहों पर बुधवार रात को मूसलाधार बारिश हुई।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘अधिकारियों को एहतियाती कदम उठाने चाहिए और कृष्णा नदी बेसिन में नदियों में अचानक आने वाली बाढ़ और नालों से निकलने वाले पानी के प्रवाह पर लगातार निगरानी रखनी चाहिए।’’
भाषा सुरभि वैभव
वैभव