Vande Bharat: यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक क्रिसमस पर क्लेश! चर्च के सामने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

Christmas 2025: यूपी से लेकर छत्तीसगढ़ तक क्रिसमस पर क्लेश! चर्च के सामने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 11:33 PM IST,
    Updated On - December 26, 2025 / 12:11 AM IST

Christmas 2025

HIGHLIGHTS
  • बरेली में क्रिसमस कार्यक्रम को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध और हनुमान चालीसा पाठ
  • छत्तीसगढ़ में चर्च और मंदिर में आगजनी से धार्मिक तनाव
  • दिल्ली में पीएम मोदी ने क्रिसमस पर प्रेम और सद्भाव का संदेश दिया

नई दिल्ली: Christmas 2025 क्रिसमस पर छिड़े सियासी क्लेश की स्कूलों में हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज बनाने पर छिड़ा विवाद अभी थमा भी नहीं था कि क्रिसमस के मौके पर देश के अलग–अलग हिस्सों से विवाद और तनाव की खबरें सामने आई।

Christmas 2025 मामला यूपी की बरेली की ह, जहां क्रिसमस डे मनाने को लेकर हिंदू संगठनों ने अनोखे अंदाज में प्रदर्शन किया। बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कैंटोनमेंट इलाके में एक चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया और ‘जय श्रीराम’ और ‘हर हर महादेव’ के नारे लगाए। बजरंग दल ने आरोप लगाया कि चर्च में क्रिसमस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के माध्यम से एक आपत्तिजनक नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसमें हिंदू धर्म और समाज को कथित रूप से गलत तरीके से दिखाकर बदनाम करने का प्रयास किया गया। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा। चर्च के सामने हनुमान चालीसा पाठ पर अब सियासत भी शुरु हो गई है।

वैसे सिर्फ उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि छत्तीसगड़ में धार्मिक तनाव चरम पर है। कांकेर में आमाबेड़ा में चर्च मे आगजनी की घटना के बाद जिले के पेवारी गांव के शीतला मंदिर में असामाजिक तत्वों ने आग लगा दी। जिसके बाद वहां तनाव का माहौल बना हुआ है।

उत्तरप्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक क्रिसमस पर जारी क्लेश के बीच दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रिसमस के अवसर पर कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्पशन पहुंचे। उन्होंने ईसाई समुदाय के साथ प्रार्थना में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और करुणा का संदेश देता है और यह भावना समाज में सद्भाव और सौहार्द को मजबूत करे।

कुल मिलाकर, क्रिसमस के मौके पर जहां कुछ इलाकों में तनाव और विवाद देखने को मिला, वहीं दिल्ली से भाईचारे और शांति का संदेश भी सामने आया।

इन्हें भी पढ़े:-

बरेली में क्रिसमस पर क्या हुआ?

बजरंग दल और VHP ने चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ किया और विरोध जताया।

छत्तीसगढ़ में किस घटना से तनाव बढ़ा?

आमाबेड़ा में चर्च में आगजनी और पेवारी गांव के शीतला मंदिर में आग लगाने से।

प्रधानमंत्री मोदी ने क्रिसमस पर क्या संदेश दिया?

उन्होंने कहा कि क्रिसमस प्रेम, शांति और करुणा का प्रतीक है और समाज में सद्भाव को मजबूत करता है।