आंध्र प्रदेश: अमरावती की महिलाओं पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश: अमरावती की महिलाओं पर 'आपत्तिजनक' टिप्पणी करने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश: अमरावती की महिलाओं पर ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार गिरफ्तार
Modified Date: June 12, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: June 12, 2025 2:28 pm IST

गुंटूर, 12 जून (भाषा) आंध्र प्रदेश के अमरावती और वहां रहने वाली महिलाओं के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी करने के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार कृष्णम राजू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

राजू ने हाल ही में टेलीविजन पर एक कार्यक्रम में यह टिप्पणी की थी।

गुंटूर जिले के पुलिस अधीक्षक एस सतीश ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘वरिष्ठ पत्रकार कृष्णम राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।’’

 ⁠

पुलिस के अनुसार, राजू को अमरावती और वहां की महिलाओं के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर शिकायत मिलने के बाद बुधवार रात विशाखापत्तनम में हिरासत में लिया गया।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजू को विशाखापत्तनम में गिरफ्तार किया गया और फिलहाल कानूनी प्रक्रियाएं जारी हैं।

भाषा योगेश जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में