पुलवामा हमले की आग में जला देश, मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

पुलवामा हमले की आग में जला देश, मुंहतोड़ जवाब देने की मांग

पुलवामा हमले की आग में जला देश, मुंहतोड़ जवाब देने की मांग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: February 15, 2019 3:24 am IST

जम्मू। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले में एक साथ 44 जवानों के शहीद होने के बाद लोगो में पाकिस्तान के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है।

अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के विरोध में शहर के साथ साथ गांवो मे भी आम लोगो को झकझोर कर रख दिया। देशभर में लोगों का गुस्सा भी सामने आने लगा है।

देखें वीडियो-

लोगों ने अपने अपने तरीके से पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा और आतंकियों के खिलाफ गुस्से का इजहार किया तो वहीं सरकार से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की। किसी ने दुआ मांगी तो किसी ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रदांजलि दी तो किसी ने पाकिस्तान का पुतला फूंका।

पढ़ें-CRPF के काफिले पर हमले की राष्ट्रपति,पीएम सहित विपक्षी नेताओं ने की कड़ी निंदा,जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा

घटना के बाद खरगोन जिले के सेगांव में सैकडों युवाओं ने गुरुवार की रात को मेनरोड पर पाकिस्तान हाय हाय के नारों के साथ पाकिस्तान का पुतला फूंककर विरोध जताते हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को भावपूर्ण श्रद्धान्जलि अर्पित कर घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मुृंबई में भीम आर्मी और शिवसेना ने भी सड़कों पर उतकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वहीं फिरोजाबाद में लोगों ने नमाज पढ़कर शहीदों के लिए दुआ मांगी।


लेखक के बारे में