तमिलनाडु के मंत्री के बयान पर भड़के अन्नामलाई, द्रमुक को हिंदू विरोधी बताया

तमिलनाडु के मंत्री के बयान पर भड़के अन्नामलाई, द्रमुक को हिंदू विरोधी बताया

तमिलनाडु के मंत्री के बयान पर भड़के अन्नामलाई, द्रमुक को हिंदू विरोधी बताया
Modified Date: January 7, 2026 / 12:04 pm IST
Published Date: January 7, 2026 12:04 pm IST

चेन्नई, सात जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता के. अन्नामलाई ने तमिलनाडु के मंत्री रुघुपति पर निशाना साधते हुए तिरुप्परनकुंद्रम मुद्दे पर उनके बयान को द्रमुक सरकार के “हिंदू-विरोधी” रुख का सबूत करार दिया।

भाजपा की राज्य इकाई के पूर्व प्रमुख अन्नामलाई, राज्य के मंत्री के एक बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि “दाह संस्कार केवल श्मशान में जाना चाहिए, परंपराएं हरगिज नहीं बदली जानी चाहिए।”

अन्नामलाई ने छह जनवरी को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “मुख्यमंत्री समेत द्रमुक के नेता तमिलनाडु की सदियों पुरानी आध्यात्मिक परंपराओं का अपमान किए जा रहे हैं और उपासना अधिकारों व हिंदुओं की संस्कृति का मजाक उड़ा रहे हैं। इससे एक बार फिर द्रमुक सरकार की हिंदू विरोधी मानसिकता उजागर हो गई है।”

 ⁠

रघुपति ने तिरुप्परनकुंद्रम पहाड़ी पर दीप प्रज्ज्वलित करने की अनुमति देने वाले एकल पीठ के आदेश को बरकरार रखने संबंधी मद्रास उच्च न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा था कि “तमिलों की संस्कृति और विरासत की रक्षा की जानी चाहिए। किसी के कहने भर से ऐसी परंपरा या रिवाज लागू करना संभव नहीं है, जो अब तक मौजूद ही नहीं था।”

उन्होंने कहा, “दाह-संस्कार केवल श्मशान घाट में ही किया जा सकता है। क्या उसे कहीं और किया जा सकता है? मौजूदा रिवाजों और परंपराओं को मत बदलिए। ऐसे फैसले देकर तमिलनाडु में भ्रम क्यों पैदा किया जा रहा है?”

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में