गुजरात विधानसभा चुनाव का शंखनाद, 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग

गुजरात विधानसभा चुनाव का शंखनाद, 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग

  •  
  • Publish Date - October 25, 2017 / 05:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

दिल्लीगुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी और 18 दिसंबर को नतीजे आएंगे. केंद्रीय निर्वाचन आयोग  चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया है, इसी के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. 

 

 

 


इससे पहले विपक्ष ने आरोप लगाया था कि भाजपा की केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव तारीखों के ऐलान में जान-बूझकर देरी की जा रही है, ताकि चुनाव आचार संहिता लागू किए जाने से पहले ही सत्तापक्ष को लोकलुभावन घोषणाओं और शिलान्यासों के लिए मौका मिल सके। 

ये भी पढ़ें- सरदार पटेल के घर करमसद से शुरू हुई भाजपा की गुजरात गौरव यात्रा

गुजरात में 2012 में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था. 13 दिसंबर को पहले चरण का मतदान और 17 को दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ था. उस चुनाव में 71.32 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी और स्मृति ईरानी का शायराना ट्वीटर वॉर

2012 में चुनाव के नतीजे 20 दिसंबर को घोषित हुए थे. तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 182 सीटों में से 116 सीटें जीती थी, जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को 60 सीटें मिली थी. गुजरात परिवर्तन पार्टी को 2, एनसीपी को 2 और जनता दल यूनाइटेड का एक उम्मीदवार जीता था।

2012 विधानसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने थे. 2014 आम चुनावों के बाद नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो आनंदीबेन पटेल को गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया. बाद में आनंदीबेन पटेल के इस्तीफ़े के बाद विजय रुपानी को मुख्यमंत्री बनाया गया.

 

 

वेब डेस्क, IBC24