उत्तराखंड के खदरी क्षेत्र में एक और तेंदुआ पिंजरे में कैद

उत्तराखंड के खदरी क्षेत्र में एक और तेंदुआ पिंजरे में कैद

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

ऋषिकेश, आठ दिसंबर (भाषा) ऋषिकेश देहात के खदरी क्षेत्र में आतंक की वजह बने एक तेंदुए परिवार के एक और सदस्य को बुधवार को पिंजरे में कैद कर लिया गया । सुबह पिंजरे में कैद हुआ एक वर्षीय मादा तेंदुआ इस वर्ष मई महीने के बाद से खदरी क्षेत्र में पकडा गया चौथा तेंदुआ है । सबसे पहले तीन अल्प वयस्क तेंदुये की मां पकड़ी गयी थी ।

ऋषिकेश के वन रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि साढ़े सात महीने पहले मां तेंदुए के पकड़े जाने के बाद से उसके बच्चे प्रायः खदरी गांव के आबादी वाले क्षेत्र में घूमते रहने के कारण दहशत की वजह बने हुए थे ।

उन्होंने कहा कि चौथा तेंदुआ पकड़े जाने के बाद आबादी क्षेत्र में उनकी दहशत समाप्त होने की उम्मीद है । तेंदुओं में प्रायः अधिकतम पाच शावकों के जन्म देने का वैज्ञानिक अध्ययन है लेकिन इस मामले में सीसीटीवी फुटेज में मां तेंदुए के साथ तीन शावकों के ही होने की पुष्टि हुई थी ।

देहरादून के प्रभागीय वन अधिकारी नीतीशमणि त्रिपाठी ने आबादी क्षेत्र में स्थित बंद पड़ी आइडीपीएल फैक्ट्री के वीरान परिसर में तेंदुओं के आश्रय लेने के बारे में कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा ।

उन्होंने बताया कि पिछले माह आइडीपीएल की लीज खत्म हो चुकी है और अगले करीब 10 दिन में उस पर कब्जा कर लेने के बाद वन विभाग पूरे परिसर की छानबीन कर वहां से तेंदुओं को जंगल में शिफ़्ट कर देगा जिससे समस्या का समाधान हो जाएगा ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन