कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दी एंटी रेबीज वैक्सीन, जानें​​ फिर क्या हुआ शख्स का

यूपी के अब महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वैक्सीन की जगह एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है।

कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दी एंटी रेबीज वैक्सीन, जानें​​ फिर क्या हुआ शख्स का
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: September 29, 2021 10:43 am IST

Rabies vaccine insted of corona vaccine

ठाणे। देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। यूपी के अब महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वैक्सीन की जगह एंटी रेबीज वैक्सीन लगाने का मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें :  सौरभ तिवारी और हार्दिक पंड्या की नाबाद पारी की बदौलत मुंबई ने पंजाब को हराया, 6 विकेट से जीता मैच

 ⁠

ठाणे ज़िले के कलवा इलाके में एक हेल्थ केयर सेंटर का यह मामला है। बताया जा रहा है कि शख्स कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पहुंचा था लेकिन से कोरोना वैक्सीन की जगह एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दिया। जिसके बाद शख्स की तबीयत बिगड़ गई। इधर खबर फैलते ही हड़कंप मच गई। मामले में डॉक्टर और नर्स को निलंबित किया गया है। ठाणे नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त ने इसकी जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें : BJYM के मंडल अध्यक्ष और उसके भाई पर चाकू से हमला, BJP ने किया मोहन थाने का घेराव

बता दें कि वैक्सीन लगाने के दौराना लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी यूपी के शामली में तीन वृद्ध महिलाओं को कोरोना का टीका लगाने के बजाए एंटी रेबीज वैक्सीन लगा दिया। जिसमें से एक महिला की हालत भी बिगड़ गई। मामले में स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टर और नर्स को निलंबित कर कार्रवाई की थी।

ये भी पढ़ें : 3 प्रमुख मांगों को लेकर गेस्ट लेक्चरर्स ने किया प्रदर्शन, सामूहिक मुंडन करवा कर जताया विरोध


लेखक के बारे में