अनुपम खेर ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं

अनुपम खेर ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं

अनुपम खेर ने गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं
Modified Date: August 27, 2025 / 11:56 am IST
Published Date: August 27, 2025 11:56 am IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं।

खेर (70) ने एक वीडियो शेयर किया और कहा, ‘गणेश चतुर्थी की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! गणेश जी आपको हमेशा खुशियां और शांति प्रदान करें! गणपति बप्पा मोरया।”

‘तन्वी द ग्रेट’ में उनकी सह-कलाकार शुभांगी दत्त ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा, ‘आपको और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं सर!!’

 ⁠

अभिनेत्रियों करीना कपूर खान, सामंथा रुथ प्रभु और अभिनेताओं अक्षय कुमार व अनिल कपूर ने भी अपने प्रशंसकों को शुभकामनाएं दीं।

करीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘बप्पा के आशीर्वाद से उत्सव हमेशा उज्जवल होता है।’

खेर को आखिरी बार ‘तन्वी द ग्रेट’ में देखा गया था, जिसका उन्होंने निर्देशन और निर्माण भी किया था। यह ऑटिज्म और भारतीय सेना पर केंद्रित थी।

वह विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में अभिनय करते नजर आएंगे।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में