नगालैंड से बिहार में हथियारों की तस्करी, एनआईए ने आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली

नगालैंड से बिहार में हथियारों की तस्करी, एनआईए ने आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली

नगालैंड से बिहार में हथियारों की तस्करी, एनआईए ने आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली
Modified Date: October 9, 2025 / 11:02 am IST
Published Date: October 9, 2025 11:02 am IST

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बिहार में 2024 के हथियार तस्करी मामले में एक आरोपी के घर पर छापेमारी की और कई हथियारों के साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नगालैंड से तस्करी कर बिहार के विभिन्न हिस्सों में अवैध हथियारों और गोला-बारूद की आपूर्ति से संबंधित मामले में बुधवार को छापेमारी की गई।

एनआईए द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि बिहार के वैशाली जिले में संदीप कुमार सिन्हा उर्फ ​​छोटू लाला के घर से एक नौ एमएम पिस्तौल, नौ एमएम के 18 कारतूस, दो पिस्तौल मैगजीन, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक, 12 बोर गोला-बारूद के 35 कारतूस और 4.21 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

 ⁠

संदीप गिरफ्तार मुख्य आरोपी विकास कुमार का करीबी सहयोगी और मामले में शामिल हथियार तस्करी नेटवर्क का एक सक्रिय सदस्य है।

बिहार पुलिस ने एके-47 राइफल और गोला-बारूद की बरामदगी के बाद यह मामला दर्ज किया था।

एनआईए ने बताया कि जांच के दौरान विकास कुमार, सत्यम कुमार, देवमणि राय उर्फ ​​अनीश और मोहम्मद अहमद अंसारी नाम के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया गया।

हाल में एक अन्य आरोपी मंजूर खान को भी गिरफ्तार किया गया है और वह फिलहाल पटना की बेउर जेल में बंद है।

पिछले साल अगस्त में एनआईए ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में