सेनाध्यक्ष ने लद्दाख में एलएसी पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

सेनाध्यक्ष ने लद्दाख में एलएसी पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

सेनाध्यक्ष ने लद्दाख में एलएसी पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की
Modified Date: May 12, 2024 / 12:59 am IST
Published Date: May 12, 2024 12:59 am IST

लेह, 11 मई (भाषा) सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास अग्रिम इलाकों का दौरा किया और सैनिकों की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। सेना ने यह जानकारी दी।

भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय (एडीजीपीआई) ने बताया कि जनरल पांडे शुक्रवार को लद्दाख पहुंचे और उन्होंने भारतीय वायु सेना (आईएएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) सहित सभी रैंक के जवानों से बातचीत की।

उसने बताया कि उन्होंने मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों और दुर्गम इलाके में सेवा देते समय उच्च मनोबल बनाए रखने और दृढ़ संकल्प के लिए जवानों की सराहना भी की।

 ⁠

भाषा सिम्मी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में