CDS Upendra Dwivedi in Kedarnath: ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी, आप भी देखें तस्वीरें

वर्ष 2025 के लिए केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दो मई को खोल दिए गए थे। एक जून तक सात लाख से अधिक तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर चुके हैं, जिनमें औसतन 24 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच रहे हैं।

CDS Upendra Dwivedi in Kedarnath: ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी के बाद बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे आर्मी चीफ उपेंद्र द्विवेदी, आप भी देखें तस्वीरें

Army Chief Upendra Dwivedi in Kedarnath || Imnage- ANI News File

Modified Date: June 8, 2025 / 02:28 pm IST
Published Date: June 8, 2025 2:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने केदारनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, आध्यात्मिक अनुभव साझा किया।
  • केदारनाथ धाम पहुँचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता।
  • अब तक सात लाख से अधिक श्रद्धालु बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं।

Army Chief Upendra Dwivedi in Kedarnath: केदारनाथ: सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को केदारनाथ धाम का दौरा किया और पवित्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने भगवान केदारनाथ का आशीर्वाद लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सीडीएस की यह यात्रा पवित्र तीर्थस्थल की हाल के दिनों में हुई हाई-प्रोफाइल तीर्थयात्राओं में शामिल हो गई है।

Read More: DA Hike: फंस गया इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता! जानें कब तक नहीं होगा बढ़े हुए DA का भुगतान

दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी अपने परिवार के साथ केदारनाथ मंदिर गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “आज मैं अपने परिवार के साथ चार धामों में से एक केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से देवों के देव महादेव के दर्शन के लिए निकला।”

इससे पहले 2 जून को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना की थी । एएनआई से बात करते हुए सीएम गुप्ता ने पवित्र स्थल पर आने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय राजधानी की प्रगति के लिए काम करते रहने की शक्ति के लिए प्रार्थना की।

Army Chief Upendra Dwivedi in Kedarnath: केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने के बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “मैं अपने परिवार के साथ केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने का अवसर पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रही हूं । मैं कामना करती हूं कि बाबा हमें इतनी शक्ति दें कि हम विकसित भारत और विकसित दिल्ली का लक्ष्य हासिल कर सकें। मुझे उम्मीद है कि बाबा केदार मुझे दिल्ली के विकास के लिए काम करने की शक्ति देंगे।”

Read Also: RBI Increase Gold LTV Ratio: खुशखबरी.. अब सोना गिरवी रखने पर मिलेगा 10 प्रतिशत ज्यादा पैसा.. RBI ने बढ़ाया LTV का अनुपात

बता दें कि, वर्ष 2025 के लिए केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए दो मई को खोल दिए गए थे। एक जून तक सात लाख से अधिक तीर्थयात्री मंदिर में दर्शन कर चुके हैं, जिनमें औसतन 24 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन बाबा के दर्शन के लिए केदारपुरी पहुंच रहे हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown