RBI Increased Gold LTV Ratio || Image- News9 Live file
RBI Increased Gold LTV Ratio: मुंबई: रेपो रेट की दर में कमी करने के बाद देश की सबसे बड़े बैंक आरबीआई ने आम लोगों को एक और राहत दी है। आरबीआई की यह राहत उनके लिए ज्यादा फायदेमंद है जो सोने को गिरवी रखकर कर्ज लेने का सोच रहे है। आरबीआई के प्रावधानों के मुताबिक़ सोने के लिए ‘लोन टू वेल्यू’ का अनुपात बढ़ा दिया गया है।
बिजनेस वेबसाइट मनीकंट्रोल के मुताबिक़ अब 2.5 लाख रुपये के Gold Loan के लिए LTV 85 फीसदी होगा। पहले यह 75 फीसदी था। इसका मतलब है कि अगर कोई व्यक्ति अचानक पैसे की जरूरत पूरी करने के लिए गोल्ड लोन लेना चाहता है तो उसे अपने गोल्ड (ज्वैलरी) पर ज्यादा अमाउंट का लोन मिल सकेगा।
RBI Increased Gold LTV Ratio: इसे एक उदाहरण की मदद से समझ सकते हैं। मान लीजिए कोई ग्राहक अपनी गोल्ड ज्वैलरी पर लोन लेना चाहता है। उसकी ज्वैलरी की वैल्यू 1 लाख रुपये है। तो अब 75,000 रुपये की जगह उसे 85,000 रुपये लोन मिलेगा। आरबीआई ने गोल्ड लोन के नियमों में कई बदलाव किए हैं।
Providing relief to small borrowers, the #RBI has increased the loan-to-value ratio for #gold-backed loans up to ₹5 lakh, while the LTV for loans below ₹2.5 lakh has been set at 85%, and those between ₹2.5 lakh and ₹5 lakh at 80%.#goldloanhttps://t.co/VDOANA8vR2 pic.twitter.com/qO1nlxs4au
— Business Standard (@bsindia) June 7, 2025