High Alert in Jammu: शनिवार तक बंद रहेंगे सेना के स्कूल, संदिग्धों के दिखने के बाद जम्मू में हाई अलर्ट जारी
High Alert in Jammu: पंजाब के पठानकोट जिले में एक महिला द्वारा इलाके में सात संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना दी गई है।
Jammu and Kashmir Terrorist Encounters/ Image credit : ANI X Handle
जम्मू-कश्मीर : High Alert in Jammu: पिछले कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है और सेना के द्वारा इनका जवाब भी दिया जा रहा है। घाटी में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के कारण लोगों में दहशत का माहौल है और सेना भी एक्टिव मोड पर है। वहीं एक बार फिर जम्मू हाई अलर्ट पर है। ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब के पठानकोट जिले में एक महिला द्वारा इलाके में सात संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने की सूचना दी गई है। इसके बाद ही जम्मू में है अलर्ट जारी किया गया है।
शनिवार तक बंद रहेंगे स्कूल
High Alert in Jammu: एहतियात के तौर पर जम्मू में सेना के स्कूल शनिवार तक बंद रहेंगे। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण सेना और रक्षा प्रतिष्ठानों पर सुरक्षा उपाय बढ़ा दिए गए हैं। पंजाब पुलिस ने तलाशी अभियान में मदद के लिए एक संदिग्ध का स्केच भी जारी किया है। बता दें कि पठानकोट जिला जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले से सटा है। निवासियों से कहा गया है कि वे सतर्क रहें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।
बता दें कि, संदिग्धों को देखने वाली महिला ने पुलिस को सूचित किया था कि फंगतोली गांव में सात ‘संदिग्ध’ लोग उसके घर आये, उन्होंने उससे पानी मांगा और फिर कुछ देर बाद वे चले गए। गुरुवार रात एक बार फिर फंगतोली में संदिग्धों की मूवमेंट हुई। स्थानियों ने बताया कि संदिग्ध करीब दो घंटे तक आस-पास भटकते रहे।
दीवार फांद कर घुसे संदिग्ध
High Alert in Jammu: जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात गांव फंगतोली में तीन संदिग्ध एक घर में दीवार फांद कर घुसे और रोटी मांगने लगे। डर के मारे परिवार ने दरवाजा नहीं खोला। बलराम सिंह ने बताया कि तीन लोग उनके घर दीवार फांद कर आए और कमरे का दरवाजा खटखटाने लगे। उन्होंने डर के कारण दरवाजा नहीं खोला। बलराम सिंह ने बताया कि इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और घातक कमांडो फोर्स ने चप्पे-चप्पे को खंगाला।
गांव में जब से संदिग्ध दिखे थे तभी से पुलिस और सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है, लेकिन अभी तक उनके हाथ कुछ भी नहीं लगा है। संदिग्धों की मूवमेंट के चलते जिले में दहशत का माहौल बना हुआ है।

Facebook



