जम्मू में संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना के जवान ने गोली चलाई
जम्मू में संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना के जवान ने गोली चलाई
जम्मू, दो सितंबर (भाषा) जम्मू में सोमवार को एक शिविर के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखकर सेना के संतरी ने गोली चलाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई और क्षेत्र में तलाश अभियान जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि संतरी ने शहर के बाहरी इलाके में स्थित सुंजवान चौकी के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधि देखी, जिसके बाद उसने गोली चला दी।
उन्होंने कहा कि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन गहन जांच के लिए सेना तथा स्थानीय पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ली।
इससे पहले फरवरी 2018 में आतंकवादियों ने सुंजवान सैन्य शिविर पर हमला किया था। इस घटना में तीन सैनिक शहीद हो गए थे और एक नागरिक की मौत हो गई थी। वहीं घटना में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook



