ट्रेन में ही होगा आग से निपटने का इंतजाम, धुएं का पता लगा लेंगे डिब्बे

आरसीएफ ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए अग्निसुरक्षा उपकरण से लैस डिब्बे तैयार किए

ट्रेन में ही होगा आग से निपटने का इंतजाम, धुएं का पता लगा लेंगे डिब्बे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 25, 2021 2:37 pm IST

कपूरथला, 25 जुलाई । कपूरथला की रेल कोच फैक्टरी (आरसीएफ) ने ऐसे पांच डिब्बे तैयार किए हैं जो स्वत: ही धुएं का पता लगा लेंगे। साथ ही इन डिब्बों का निर्माण अग्निरोधी सामग्री और छत पर लगने वाले वातानुकूलन पैकेज इकाइयों का इस्तेमाल करके किया गया है।

Read More: पिता ने अपने ही 2 साल के बेटे को डुबा कर मारा, देखें मामला

आरसीएफ के महाप्रबंधक रवीन्द्र गुप्ता ने शनिवार को बताया कि इनके कामकाज को देखने के बाद अन्य डिब्बों में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि उन्नत सामग्रियों का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक फिटिंग तथा अन्य तकनीकी कामों में किया गया है।

 ⁠

Read More: लोक शिक्षण संचालनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB टीम ने की कार्रवाई

बयान में कहा गया है कि अग्निरोधक सामग्री का इस्तेमाल डिब्बों की सीटों आदि में किया गया है, वहीं यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल के डिब्बों में अग्निशमक (फायर एक्सटिंविशर) लगाए जा रहे हैं।
Read More: बड़ी राहत: अब छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर मात्र 0.39 प्रतिशत, एक्टिव मरीजों की संख्या 3046

गौरतलब है कि आरसीएफ भारतीय रेलवे की पहली यूनिट है जिसने 1992 में छत पर लगने वाले वातानुकूलन इकाइयों का निर्माण किया था। ये इकाइयां वातानुकूलित डिब्बों के अंदर तापमान और आर्द्रता को आवश्यकता के अनुसार बनाए रखती हैं।

 


लेखक के बारे में