अरूण जेटली पर न्यायालीन प्रक्रिया का मखौल उड़ाने का आरोप, याचिका दायर

अरूण जेटली पर न्यायालीन प्रक्रिया का मखौल उड़ाने का आरोप, याचिका दायर

अरूण जेटली पर न्यायालीन प्रक्रिया का मखौल उड़ाने का आरोप, याचिका दायर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: June 12, 2018 1:02 pm IST

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ जिला न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया है। इस परिवाद में स्थानीय वकील ने आरोप लगाया है कि जिस तरह से एक संवैधानिक पद पर बैठे वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण जेटली ने न्यायालीन प्रक्रिया का मखौल उड़ाया है, उससे पूरी जुडिशल सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं।

उन्होंने कहा कि एक स्थानीय अखबार के मुताबिक केंद्रीय मंत्री जेटली ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और इंदिरा गांधी अपने समय में न्यायाधीशों को दबाव में लेकर फैसले कराया करते थे। यह परिवाद सोमवार को दाखिल किया गया था जिस पर मंगलवार को कोर्ट ने संज्ञान लिया।

 ⁠

यह भी पढ़ें : प्रणब दा को मिला है कांग्रेस के इफ्तार का न्योता, हो सकते हैं शामिल

कोर्ट ने मामले में सभी पक्षकारों से 29 जून तक स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। अधिवक्ता ने कहा है कि जेटली से यह भी पूछा जाए कि उन्हें ऐसे कितने मामलों की जानकारी है जिसमें जजों पर दबाव बनाकर फैसले लिखवाएं गए अन्यथा जेटली अपने पद से इस्तीफा दें।

अधिवक्ता का कहना है कि जेटली के इस बयान से कई सवाल खड़े हो गए हैं। कोर्ट से मांग की है कि 30 दिन के भीतर इस मामले में जेटली से जवाब मांगा जाए।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में