अरुणाचल प्रदेश: ट्रक के खाई में गिरने से असम के 14 लोगों की मौत, सात लोग लापता

अरुणाचल प्रदेश: ट्रक के खाई में गिरने से असम के 14 लोगों की मौत, सात लोग लापता

अरुणाचल प्रदेश: ट्रक के खाई में गिरने से असम के 14 लोगों की मौत, सात लोग लापता
Modified Date: December 11, 2025 / 04:36 pm IST
Published Date: December 11, 2025 4:36 pm IST

तिनसुकिया/डिब्रूगढ़ (असम), 11 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में एक ट्रक के खाई में गिर जाने से उसपर सवार असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि सात अन्य लोग लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

तिनसुकिया जिले के आयुक्त स्वप्निल पॉल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित अंजॉ जिले के हयूलियांग-चागलागम रोड पर यह घटना हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘हमे आज पूर्वाह्न करीब 11 बजे सूचना मिली कि अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में एक वाहन खाई में गिर गया, जिसके बाद हमने पुष्टि के लिए अंजॉ और तेजू के जिला आयुक्तों से संपर्क किया।’’

 ⁠

पॉल ने कहा, ‘‘पुलिस के दोनों अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल ने अब तक 14 शव बरामद किए हैं और एक व्यक्ति जीवित था जबकि सात अन्य लोग अब भी लापता हैं।’’

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए तिनसुकिया से क्षेत्राधिकारी और पुलिस कर्मियों की एक टीम को पड़ोसी राज्य भेजा गया है।

तिनसुकिया के आयुक्त ने कहा, ‘‘वे तेजू पहुंच गए हैं और दो-तीन घंटे के भीतर हम अधिक जानकारी दे पाएंगे।’’

भाषा

यासिर रंजन

रंजन


लेखक के बारे में