अरुणाचल प्रदेश: घर में आग लगने से भाई, बहन की मौत
अरुणाचल प्रदेश: घर में आग लगने से भाई, बहन की मौत
ईटानगर, 17 दिसंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में एक घर में आग लगने से आठ और 15 वर्षीय भाई-बहन की बुधवार को मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय तेजू कस्बे की पियन कॉलोनी में मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात करीब साढ़े तीन बजे घटी।
पुलिस के अनुसार, आग की लपटों ने तीन आवासों को अपनी चपेट में ले लिया, जो पुराने आवास थे।
पुलिस ने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस की टीम सुबह करीब चार बजे मौके पर पहुंचीं तथा उन्होंने आग पर काबू पा लिया।
घटना की पुष्टि करते हुए लोहित के पुलिस अधीक्षक (एसपी) थुप्टेन जांबा ने बताया कि तेजू थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
एसपी ने कहा, ‘‘शवों की पहचान करने और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के मकसद से उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।’’
पुलिस ने बताया कि मृतकों के अभिभावकों को शवों की पहचान के लिए बुलाया गया है और आग लगने के असल कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



