अरुणाचल प्रदेश बिजली क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है: मुख्यमंत्री
अरुणाचल प्रदेश बिजली क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है: मुख्यमंत्री
ईटानगर, 27 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बुधवार को दावा किया कि राज्य मजबूत पारेषण और वितरण प्रणाली (एसटीडीएस) योजना के तहत बिजली क्षेत्र में ‘उल्लेखनीय प्रगति’ कर रहा है।
उन्होंने एसटीडीएस को राज्य के हर कोने में विश्वसनीय बिजली आपूर्ति की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम बताया।
खांडू ने योजना का विवरण साझा करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘अरुणाचल के एक-एक कोने को रोशन किया जा रहा है!’
उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी पहल के तहत पहले ही 16 जिलों को कवर किया जा चुका है, जिससे दूरदराज के घरों, कस्बों और संस्थानों को लगातार बिजली आपूर्ति हो रही है।
मजबूत पारेषण और वितरण प्रणाली (एसटीडीएस) योजना राज्य सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य राज्य भर में विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए बिजली के बुनियादी ढांचे का आधुनिकीकरण और विस्तार करना है। यह योजना पारेषण लाइन के उन्नयन, नए सबस्टेशन के निर्माण और वितरण नेटवर्क में सुधार पर केंद्रित है, खासकर दूरदराज और सीमावर्ती क्षेत्रों में जहां बिजली की पहुंच एक चुनौती बनी हुई है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, इस परियोजना पर 4,788 करोड़ रुपये का निवेश होगा, जिससे सीमांत राज्य के लिए आधुनिक विद्युत आधार तैयार होगा।
भाषा
शुभम नरेश
नरेश

Facebook



