अरुणाचल: खांडू की तीसरी सरकार में तीन मौजूदा मंत्रियों को नहीं मिली जगह

अरुणाचल: खांडू की तीसरी सरकार में तीन मौजूदा मंत्रियों को नहीं मिली जगह

अरुणाचल: खांडू की तीसरी सरकार में तीन मौजूदा मंत्रियों को नहीं मिली जगह
Modified Date: June 13, 2024 / 06:41 pm IST
Published Date: June 13, 2024 6:41 pm IST

ईटानगर, 13 जून (भाषा) अरुणाचल प्रदेश की पिछली सरकार के तीन मंत्रियों को मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व वाली नयी मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली।

खांडू ने अपने मंत्रियों के साथ बृहस्पतिवार को शपथ ली।

इस बार मंत्रिपरिषद में जगह पाने में नाकाम रहे नेताओं में होनचुन नगंदम, एलो लिबांग और नाकप नालो शामिल हैं। पिछली सरकार में उनके पास क्रमशः ग्रामीण कार्य, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण एवं पर्यटन विभाग थे।

 ⁠

शिक्षा मंत्री ताबा तेदिर याचुली निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के टोको तातुंग से चुनाव हार गए वहीं गृह मंत्री बामंग फेलिक्स, उद्योग मंत्री तुमके बागरा और पशुपालन एवं पशु चिकित्सा मंत्री तागे टाकी को 19 अप्रैल को हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी ने टिकट नहीं दिया।

मौजूदा मंत्रियों में उपमुख्यमंत्री चौना मीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचई) मंत्री वांगकी लोवांग और पर्यावरण एवं वन मंत्री मामा नटुंग को नयी मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार पिछली सरकार के मंत्रियों को उनके खराब प्रदर्शन के कारण मंत्रिपरिषद में जगह नहीं दी गई। नयी मंत्रिपरिषद में आठ नए चेहरे हैं और 10 साल से अधिक समय बाद एक महिला मंत्री को शामिल किया गया है।

भाषा अविनाश संतोष

संतोष


लेखक के बारे में