अरुणाचल: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए खांडू की अगुवाई में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

अरुणाचल: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए खांडू की अगुवाई में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

अरुणाचल: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए खांडू की अगुवाई में निकाली गयी तिरंगा यात्रा
Modified Date: May 13, 2025 / 06:33 pm IST
Published Date: May 13, 2025 6:33 pm IST

ईटानगर, 13 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता का जश्न मनाने के लिए मंगलवार को अंजॉ जिले के सुदूर कस्बे वालोंग में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया।

खांडू ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों, स्थानीय नेताओं, सेना के जवानों और उत्साही लोगों के साथ इस अभियान में शामिल भारतीय बलों के साहस और दृढ़ संकल्प की सराहना की।

इस यात्रा ने राष्ट्रीय गौरव और देश की सीमाओं व संप्रभुता की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों की अटूट प्रतिबद्धता के प्रति समर्थन प्रदर्शित किया।

 ⁠

खांडू ने ‘एक्स’ पर लिखा, “ऐतिहासिक ‘कैबिनेट आपके द्वार’ से पहले, मैंने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों, स्थानीय नेताओं, सेना के जवानों और उत्साही स्थानीय लोगों के साथ वालोंग में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया। इस सुदूर पूर्वी सीमा पर देशभक्ति के जोश ने राष्ट्र के प्रति हमारे प्रेम को फिर से जगा दिया और हमारे बहादुर रक्षा बलों के लिए अटूट समर्थन में खड़े होने के हमारे सामूहिक संकल्प को मजबूत किया।”

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मोदी सरकार के दृढ़ नेतृत्व और सशस्त्र बलों की वीरता के बारे में लोगों तक अपनी पहुंच बनाने के लिए मंगलवार से देश भर में 11 दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ निकाल रही है।

यात्रा वालोंग शहर से शुरू हुई और वालोंग युद्ध स्मारक पर समाप्त हुई, जहां मुख्यमंत्री ने 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

‘कैबिनेट आपके द्वार’ पहल का उद्देश्य मंत्रियों, अधिकारियों और विभागीय प्रमुखों सहित पूरे सरकारी तंत्र को जमीनी स्तर पर लाना है, जिससे नागरिकों के साथ सीधा जुड़ाव संभव हो सके।

इस पहल के माध्यम से स्थानीय मुद्दों के तत्काल समाधान और शासन की हर गांव और घर तक पहुंच सुनिश्चित करना है।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव


लेखक के बारे में