अरुणाचल प्रदेश पड़ोसी राज्यों से कारोबारी रिश्ते सुधारना चाहता है : खांडू |

अरुणाचल प्रदेश पड़ोसी राज्यों से कारोबारी रिश्ते सुधारना चाहता है : खांडू

अरुणाचल प्रदेश पड़ोसी राज्यों से कारोबारी रिश्ते सुधारना चाहता है : खांडू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : May 24, 2022/9:24 pm IST

ईटानगर, 24 मई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को कहा कि राज्य में कारोबार की बहुत अधिक क्षमता है जिसकी सीमा चीन, म्यांमा और भूटान से लगती है। उन्होंने कहा कि राज्य केंद्र की ‘पड़ोसी पहले’ की नीति के तहत दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के साथ कारोबारी संबंधों को सुधारने के लिए कार्य कर रहा है।

एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता बैठक (आईबीएसएम) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए खांडू ने कहा कि राज्य की म्यांमा के साथ लगती सीमा पर स्थित पांगसौ दर्रा और भूटान के साथ लगते लुमला ताशिगांग दर्रे का इस्तेमाल दोनों देशों के साथ कारोबारी संबंध के लिए किया जा सकता है।

केंद्रीय वाणिज्यिक मंत्रालय के अधीन कृषि और खाद्य प्रसंस्कण उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीईडीए) द्वारा आयोजित बैठक के दूसरे संस्करण में खांडू ने कहा,‘‘हमारा लक्ष्य वर्ष 2047 तक अरुणाचल प्रदेश को पड़ोसियों के साथ कारोबार का द्वार बनाने पर होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे अरुणाचल प्रदेश के संतरे को पहले ही जीआई टैग प्राप्त है। हम देश में कीवी के सबसे बड़े उत्पादक हैं। हमें ऐसे ही विशेष उत्पादों की पहचान कृषि, बागवानी, वस्त्र और हथकरघा क्षेत्र में करनी चाहिए।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)