Arvind Kejriwal New House: केजरीवाल का नया ठिकाना.. कोर्ट के फटकार के बाद केंद्र ने आबंटित किया सरकारी बंगला

17 सितंबर, 2024 को सीएम पद से हटने के बाद से केजरीवाल बिना किसी सरकारी आवास के हैं। उन्होंने 4 नवंबर को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अपने पुराने आवास को खाली कर दिया था और आप के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के 5, फिरोजशाह रोड स्थित आवास में चले गए थे।

Arvind Kejriwal New House: केजरीवाल का नया ठिकाना.. कोर्ट के फटकार के बाद केंद्र ने आबंटित किया सरकारी बंगला

Arvind Kejriwal New House || Image- PTI News File

Modified Date: October 7, 2025 / 02:16 pm IST
Published Date: October 7, 2025 2:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केजरीवाल को मिला टाइप VII सरकारी बंगला
  • लोधी एस्टेट में होंगे थरूर-प्रियंका के पड़ोसी
  • कोर्ट के निर्देश बाद केंद्र ने जारी किया आदेश

Arvind Kejriwal New House: नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लगभग एक साल बाद एक आधिकारिक तौर पर सरकारी बंगला आबंटित कर दिया गया है। केजरीवाल ने दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर करते हुए कहा था कि, वह एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष है लिहाजा उन्हें सरकारी आवास आबंटित किया जाना चाहिए। फिलहाल सरकार ने केजरीवाल को 95, लोधी एस्टेट स्थित टाइप VII बंगला आवंटित किया गया है।

थरूर, मीसा भारती और प्रियंका गांधी होंगी पड़ोसी

हालांकि आम आदमी पार्टी ने पहले 35, लोधी एस्टेट स्थित बंगले की मांग थी। यह पहले बसपा नेता मायावती के कस्टडी में था। हालांकि यह आवास जुलाई में ही केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को आवंटित कर दिया गया था।

Arvind Kejriwal New House: बात करें टाइप VII बंगले की तो यह दूसरे आवास के मुकाबले ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है। इस बंगले में चार शयनकक्ष, बड़े लॉन, एक गैराज, तीन नौकर क्वार्टर और कार्यालय मौजूद है। वही 95, लोधी एस्टेट स्थित बंगला लगभग 5,000 वर्ग फुट में फैला है और इसमें दो लॉन और एक कार्यालय शामिल है।

केजरीवाल अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बगल 97, लोधी एस्टेट के बगल में रहेंगे। वही 94 और 96 बंगलों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी रहते हैं। आस-पास के बंगलों में राजद नेता मीसा भारती और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी रहती हैं। इन्हें क्रमशः 82 और 81 बंगले आवंटित किए गए हैं।

Arvind Kejriwal New House: गौरतलब है कि, 17 सितंबर, 2024 को सीएम पद से हटने के बाद से केजरीवाल बिना किसी सरकारी आवास के हैं। उन्होंने 4 नवंबर को 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित अपने पुराने आवास को खाली कर दिया था और आप के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल के 5, फिरोजशाह रोड स्थित आवास में चले गए थे। इससे पहले केंद्र सरकार ने दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि केजरीवाल को 10 दिनों के भीतर आवास आवंटित कर दिया जाएगा।

READ MORE: उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार विभिन्न दलों के नेताओं के साथ औपचारिक बैठक करेंगे सी.पी. राधाकृष्णन…

READ ALSO: 2 चरण में चुनाव..किसका चलेगा दांव? NDA या महागठबंधन..कौन जीतेगा रण? देखिए पूरी रिपोर्ट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown