नये साल की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियो को तैनात किया जायेगा
नये साल की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियो को तैनात किया जायेगा
नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (भाषा) दिल्ली यातायात पुलिस नये साल की पूर्व संध्या पर वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए 2,500 पुलिसकर्मियो तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के वास्ते 250 दलों को तैनात करेगी। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
विशेष पुलिस आयुक्त (यातायात) एस. एस. यादव ने कहा कि रविवार रात आठ बजे के बाद कनॉट प्लेस की ओर जाने वाले यातायात का बेहतर प्रबंधन किया जायेगा।
पुलिस ने कहा कि जिन स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है वहां पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा तथा उस हिसाब से यातायात का प्रबंधन किया जायेगा।
यादव ने कहा, ‘‘वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए लगभग 2,500 यातायात कर्मियों तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के वास्ते 250 टीम को तैनात किया जायेगा। विभिन्न स्थानों पर (पुलिस की) लगभग 450 मोटरसाइकिल भी तैनात रहेंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘खतरनाक और ‘स्टंट ड्राइविंग’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि गाड़ियों को गलत ढ़ंग से खड़ा पाया गया तो उन्हें वहां से हटा दिया जाएगा।’’
भाषा
राजकुमार देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



