GST लागू होते ही देश में जश्न का माहौल | As soon as GST is implemented, the atmosphere of celebration in the country

GST लागू होते ही देश में जश्न का माहौल

GST लागू होते ही देश में जश्न का माहौल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:45 PM IST, Published Date : July 1, 2017/5:02 am IST

संसद के सेंट्रल हाल से जैसे ही आधी रात को GST लागू हुई, देश के कई हिस्सों में जश्न का दौर शुरू हो गया। रायपुर के जय स्तंभ चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी और एक-दूसरे को बधाइयां दी। वहीं भोपाल के भवानी चौक पर आतिशबाजी की गई और मिठाइयां बांटकर GST का स्वागत किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने GST के समर्थन में जमकर आतिशबाजी की। फिर नारे लगाते हुए आम लोगों को मिठाइयां भी बांटी। इसी तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी रात के बारह बजे से ही जश्न का सिलसिला शुरू हो गया। जयपुर में भी एक देश-एक कर के लागू होने पर खुशियां सड़कों पर नजर आईं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी GST लागू होने की खुशी में आतिशबाजी की गई।