लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे |

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : October 9, 2021/11:43 am IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), नौ अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा लखीमपुर खीरी में किसानों की मौत के मामले में पूछताछ के लिये शनिवार सुबह साढ़े दस बजे यहां अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे।

पूलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक विजय ढुल ने पूछताछ के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।

इस बीच, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ यहां अपने स्थानीय कार्यालय में थे और अधिवक्ताओं से कानूनी राय ले रहे थे।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को शुक्रवार को पुलिस ने दूसरी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शनिवार सुबह 11 बजे तक पेश होने का समय दिया था । आशीष मिश्रा शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे, इसलिए उनके घर के बाहर दूसरी नोटिस लगाई गई थी।

गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री ने शुक्रवार को अपने बेटे को ‘निर्दोष’ बताया था और कहा था कि उनका बेटा ‘अस्वस्थ’ है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा।

भाषा

सं जफर शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)