असम: सोनितपुर में तेल के टैंकर और एसयूवी की टक्कर, सात लोग घायल
असम: सोनितपुर में तेल के टैंकर और एसयूवी की टक्कर, सात लोग घायल
तेजपुर, 22 जुलाई (भाषा) असम के सोनितपुर जिले में मंगलवार को तेल के एक टैंकर और एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) के बीच टक्कर हो जाने से सात लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह तेजपुर के ना-अली डिपो में हुई।
एक अधिकारी ने बताया, ‘तेल का टैंकर एनएच-15 पर ढेकियाजुली से तेजपुर की ओर जा रहा था। ‘एसयूवी विपरीत दिशा से सब्जियां और मछली लेकर आ रही थी।’
उन्होंने बताया कि एसयूवी के चालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तेजपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने कहा, ‘प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एसयूवी तेज गति से जा रही थी और मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हो गया।’
भाषा
योगेश नरेश
नरेश

Facebook



