असम के मुख्यमंत्री अवैध गतिविधियों में लिप्त: प्रशांत भूषण
असम के मुख्यमंत्री अवैध गतिविधियों में लिप्त: प्रशांत भूषण
गुवाहाटी, 24 अगस्त (भाषा) वकील प्रशांत भूषण ने रविवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता हर तरह की ‘अराजक व अवैध गतिविधियों’ में लिप्त हैं और बाहरी दुनिया से ‘इस लूट’ को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
भूषण ने यहां एक समारोह से इतर पत्रकारों से कहा कि शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार लोगों को यह जानने से ‘रोक’ रही है कि राज्य में क्या हो रहा है।
उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट है कि हिमंत विश्व शर्मा की असम सरकार नागरिकों को अवैध रूप से बांग्लादेश व इस देश के बाहर भेजने, लोगों को उनकी जमीन से अवैध रूप से बेदखल करने, उनके घरों को अवैध रूप से ध्वस्त करने जैसी हर तरह की अराजक व अवैध गतिविधियों में लिप्त है।”
मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता भूषण ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार आदिवासियों की कृषि उपज वाली जमीनों को अदाणी समूह और अन्य कंपनियों को ‘अवैध’ रूप से सौंपने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, “राज्य में लूट मची हुई है और मुख्यमंत्री इसे छिपाना चाहते हैं। इसलिए वह लोगों को रोकना चाहते हैं।”
इससे पहले, शर्मा ने दावा किया था कि कांग्रेस, जमात-ए-इस्लामी-हिंद, हर्ष मंदर, प्रशांत भूषण, वजाहत हबीबुल्ला, फयाज शाहीन और जवाहर सरकार जैसे बुद्धिजीवी पाकिस्तान और बांग्लादेश के कुछ तत्वों के साथ मिलकर राज्य को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश

Facebook



