गुवाहाटी, 16 मई (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए भाजपा नेता एवं मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
कर्नल कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में मीडिया को जानकारी दी थी।
पार्टी के नागरिक एवं सामाजिक संपर्क प्रकोष्ठ ने दिसपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
विपक्षी पार्टी ने कहा कि विजय शाह की टिप्पणी से न केवल ‘‘लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि देश में नाराजगी भी है।’’
पार्टी नेता बंदीप दत्ता ने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों के किसी भी अधिकारी के खिलाफ टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसी टिप्पणियों से हमारे बलों का मनोबल कमजोर होगा।’’
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरा देश सशस्त्र बलों के समर्थन में एकजुट है, एक मंत्री की ऐसी टिप्पणी अत्यंत निंदनीय है।
भाषा
देवेंद्र अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)