असम सरकार ने बोडोलैंड मुठभेड़ मामले की जांच के आदेश दिये

असम सरकार ने बोडोलैंड मुठभेड़ मामले की जांच के आदेश दिये

  •  
  • Publish Date - September 21, 2021 / 09:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

गुवाहाटी, 21 सितंबर (भाषा) असम सरकार ने मंगलवार को युनाइटेड लिबरेशन ऑफ बोडोलैंड (यूएलबी) के दो उग्रवादियों के पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जाने की घटना के जांच के आदेश दिये हैं । इससे एक दिन पहले बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया था जिससे जन जीवन असामान्य हो गया ।

असम सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लोअर असम के संभागीय आयुक्त जयंत नारलीकर को 18 सितंबर को प्रदेश के कोकराझार जिले के उल्टापानी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो संदिग्ध यूएलबी उग्रवादियों के मारे जाने की परिस्थितियों की जांच करने का आदेश दिया गया है।

इसके अनुसार नारलीकर को 15 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के लिये कहा गया है ।

बोडोलैंड के दो संदिग्ध उग्रवादियों की मौत के बाद बीटीआर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ और 12 घंटे के बंद का आह्वान किया गया ।

ऑल बोडो पीपुल्स की ओर से सोमवार को बुलाये गये इस बंद के कारण सामान्य जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था ।

भाषा रंजन माधव

माधव