Muslim Marriage Act Assam: “कोई भी मुसलमान नहीं करता बाल विवाह का समर्थन”.. निकाह के कानून निरस्त होने पर सामने आई समाज की प्रतिक्रिया..

Muslim Marriage Act Assam: "कोई भी मुसलमान नहीं करता बाल-विबाह का समर्थन".. निकाह के कानून निरस्त होने पर सामने आई समाज की प्रतिक्रिया

Muslim Marriage Act Assam: “कोई भी मुसलमान नहीं करता बाल विवाह का समर्थन”.. निकाह के कानून निरस्त होने पर सामने आई समाज की प्रतिक्रिया..

Assam govt repeal Muslim Marriages and Divorce Registration Act.jpg

Modified Date: July 19, 2024 / 05:03 pm IST
Published Date: July 19, 2024 5:01 pm IST

गुवाहाटी: भाजपा शासित राज्य असम में हिमंता सरकार ने मुसलामानों के निकाह से जुड़े कानूनों पर बड़ा फैसला लिया है। सरमा के अगुवाई वाली सरकार ने मुस्लिम मैरिज एक्ट को निरस्त कर दिया हैं। सरकार के मुख्य ने इसके पीछे बाल-विवाह जैसी सामजिक बुराइयों क रोकने का हवाला दिया है। वही अब फैसले पर मुस्लिम समाज की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

Read Also: Gau Taskari In Chhattisgarh: गौ-तस्करी के लिए ट्रक के ट्राले में लगवाए थे गद्दे.. 39 गौवंशो के साथ दो तस्कर हिरासत में..

Assam govt repeal Muslim Marriages and Divorce Registration Act

लखनऊ के ईदगाह के इमाम मौलाना शेख रशीद फिरंगी महली ने इस प्रकरण पर कहा, “मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि कोई भी मुस्लिम संगठन बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देता है। देश में पहले से ही एक कानून है कि न्यूनतम आयु 18 वर्ष है महिलाओं के लिए 21 और पुरुषों के लिए 21 वर्ष की आयु विवाह के लिए अनिवार्य है।

 ⁠

Raead More: FIR Against IAS Pooja Khedkar : फिर बढ़ी IAS पूजा खेड़कर की मुश्किलें, क्राइम ब्रांच ने गंभीर धाराओं में दर्ज की FIR

Muslims Reaction on Assam Government Decision

शेख रशीद फिरंगी महली ने कहा, देश में पहले से ही शरीयत आवेदन अधिनियम है, महिला सुरक्षा अधिनियम भी है। ये अधिनियम केंद्र स्तर पर हैं। इसलिए, हमें लगता है कि राज्यों को इस पर अमल नहीं करना चाहिए। मेरा मानना ​​है कि मुसलमान बाल विवाह को बिल्कुल भी बढ़ावा नहीं देते हैं। इसलिए, समय-समय पर लगाए जाने वाले ऐसे सभी आरोप निराधार हैं।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown