असम सरकार जुबिन की आखिरी फिल्म से एकत्र जीएसटी उनकी फाउंडेशन को सौंपेगी: हिमंत

असम सरकार जुबिन की आखिरी फिल्म से एकत्र जीएसटी उनकी फाउंडेशन को सौंपेगी: हिमंत

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:32 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:32 PM IST

गुवाहाटी, एक जनवरी (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यहां कहा कि राज्य सरकार जुबिन गर्ग की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ से अर्जित राज्य जीएसटी के हिस्से के रूप में 2.90 करोड़ रुपये शुक्रवार तक दिवंगत गायक द्वारा स्थापित एक फाउंडेशन को हस्तांतरित करेगी।

इस फिल्म ने 32 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो असमिया फिल्म उद्योग में एक रिकॉर्ड है।

मुख्यमंत्री ने नववर्ष के अवसर पर आयोजित ‘नतून दिनेर आलाप’ (नये दिन की बातचीत) नामक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य का जीएसटी गर्ग द्वारा स्थापित ‘कलागुरु फाउंडेशन’ को हस्तांतरित किया जायेगा।

शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 12 जनवरी तक गर्ग की मौत से संबंधित मामले में पेश होने के लिए एक विशेष लोक अभियोजक की नियुक्ति भी करेगी ताकि जुबिन को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ वकीलों से परामर्श कर रहे हैं और उम्मीद है कि छह जनवरी तक नाम की घोषणा कर देंगे।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की सुनवाई के लिए गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से त्वरित अदालत स्थापित करने का अनुरोध भी करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘इस संबंध में फैसला उच्च न्यायालय द्वारा लिया जायेगा, लेकिन हम अनुरोध करेंगे।’’

गर्ग पूर्वोत्तर भारत महोत्सव में भाग लेने के लिए सिंगापुर गए थे, जहां 19 सितंबर को समुद्र में रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी।

शर्मा ने कहा कि असम पुलिस ने मामले की जांच की और तीन महीने के भीतर आरोप-पत्र दाखिल कर दिया, लेकिन अब ‘हम न्याय चाहते हैं’।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव