असम पंचायत चुनाव : 44 केंद्रों पर पुनर्मतदान में 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

असम पंचायत चुनाव : 44 केंद्रों पर पुनर्मतदान में 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया

असम पंचायत चुनाव : 44 केंद्रों पर पुनर्मतदान में 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया
Modified Date: May 4, 2025 / 09:38 pm IST
Published Date: May 4, 2025 9:38 pm IST

गुवाहाटी, चार मई (भाषा) असम में पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए रविवार को जिन 44 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया गया वहां 78 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। असम राज्य चुनाव आयोग (एएसईसी) ने यह जानकारी दी।

एएसईसी के मुताबिक ये 44 मतदान केंद्र पांच जिलों में स्थित थे और पुनर्मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।

हैलाकांडी जिले में 32 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराया गया, जबकि श्रीभूमि में आठ, लखीमपुर में दो तथा गोलाघाट और माजुली में एक-एक मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान कराया गया।

 ⁠

एएसईसी ने एक बयान में कहा, ‘‘जिला आयुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मतदान का अनुमानित प्रतिशत 78.10 है। पंचायत चुनाव 2025 के प्रथम चरण का ताजा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।’’

शुक्रवार को 14 जिलों में हुए पंचायत चुनाव के पहले चरण में 70.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। पहले चरण में कुल 89.59 लाख मतदाता वोट डालने के लिए पात्र थे।

दूसरे चरण का मतदान सात मई को होगा। मतों की गिनती 11 मई को होगी।

पंचायत चुनाव असम के 28 जिलों में हो रहे हैं। बाकी सात जिले संविधान की छठी अनुसूची के अंतर्गत आते हैं और स्थानीय स्तर पर स्वायत्त परिषदों द्वारा शासित होते हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष


लेखक के बारे में