असम: यूपीपीएल नेता बोद्धदेब मुशहरी ने पार्टी से इस्तीफा दिया
असम: यूपीपीएल नेता बोद्धदेब मुशहरी ने पार्टी से इस्तीफा दिया
कोकराझार (असम), 23 अगस्त (भाषा) यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के वरिष्ठ नेता बोद्धदेब मुशाहरी ने अगले महीने होने वाले बोडोलैंड प्रादेशिक परिषद (बीटीसी) चुनावों से पहले ‘व्यक्तिगत समस्याओं’ का हवाला देते हुए शनिवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
पार्टी की केंद्रीय इकाई के सचिव मुशहरी ने यूपीपीएल अध्यक्ष प्रमोद बोरो को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (बीटीआर) में पार्टी और राजनीति दोनों का एक प्रमुख चेहरा मुशाहरी ने अपने पत्र में सक्रिय संगठनात्मक भूमिकाओं से अलग होने के कारणों में व्यक्तिगत समस्याओं का हवाला दिया।
उन्होंने देबरगांव निर्वाचन क्षेत्र से दो बार बीटीसी चुनाव लड़ा था और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) के नेता हग्रामा मोहिलरी को कड़ी चुनौती दी थी।
उन दोनों चुनावों में वह पूर्व बीटीसी प्रमुख से मामूली अंतर से हार गए, लेकिन इससे उन्हें जमीनी स्तर की राजनीति में मजबूत पहचान मिली।
उन्होंने यूपीपीएल की कोकराझार जिला समिति के संस्थापक सचिव के रूप में भी काम किया था।
यूपीपीएल नेताओं ने अब तक उनके इस्तीफे पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
यहां 40 सदस्यीय बीटीसी के लिए सितंबर में चुनाव होने हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस चुनाव में स्वतंत्र रूप से मैदान पर उतरने का फैसला किया है।
यूपीपीएल, भाजपा और गण सुरक्षा पार्टी (जीएसपी) वर्तमान परिषद के प्रशासन में गठबंधन सहयोगी हैं।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook



