सहायक अभियंता, बैंक प्रबंधक दलाल सहित रिश्वत मामले में गिरफ्तार

सहायक अभियंता, बैंक प्रबंधक दलाल सहित रिश्वत मामले में गिरफ्तार

सहायक अभियंता, बैंक प्रबंधक दलाल सहित रिश्वत मामले में गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: March 22, 2021 12:55 pm IST

जयपुर, 22 मार्च (भाषा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दलों ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए उदयपुर में बिजली विभाग के सहायक अभियंता और टोंक में बैंक के शाखा प्रबंधक और उसके दलाल को 10-10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि उदयपुर के मावडी में कार्यरत अजमेर डिस्कॉम के सहायक अभियंता को आरोपी महेश गुप्ता को परिवादी से फाईल निकालने एवं पावर बढाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि एक अन्य कार्यवाही में टोंक के बनेडा के बैक आफ बडौदा शाखा प्रबंधक आरोपी सुरेन्द्र सिंह भालोट को अपने दलाल एटीएम गार्ड दुल्लीराम के माध्यम से परिवादी से आवंटित रिण की सीमा बढाने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथ गिरफ्तार किया है।

 ⁠

उन्होंने बताया कि आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज पृथ्वी अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में