केरल साहित्य महोत्सव 2026 में भाग लेंगी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स
केरल साहित्य महोत्सव 2026 में भाग लेंगी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स
नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) नासा की पूर्व अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 22 जनवरी से शुरू होने वाले नौवें केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) में भाग लेने वाली हैं। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उम्मीद है कि अंतरिक्ष में 300 से अधिक दिन बिता चुकीं 60 वर्षीय विलियम्स पृथ्वी से दूर अपनी यात्रा, विज्ञान, अन्वेषण, नेतृत्व और मानवीय जिज्ञासा की स्थायी शक्ति के बारे में बात करेंगी।
डीसी बुक्स के प्रबंध निदेशक और केएलएफ के मुख्य सूत्रधार रवि डीसी ने कहा, “केरल साहित्य महोत्सव हमेशा से ही विज्ञान, खोज, नेतृत्व और मानवीय भावना को शामिल कर महोत्सव के दायरे को व्यापक बनाने में विश्वास रखता आया है। सुनीता विलियम्स अज्ञात को जानने के साहस और मानवीय सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक अनुशासन का प्रतीक हैं।’’
रवि ने कहा, ‘‘वह डीसी बुक्स और केएलएफ की शुभचिंतक भी रही हैं, जिससे महोत्सव में उनकी उपस्थिति विशेष रूप से महत्वपूर्ण हो जाती है। उनकी भागीदारी सभी पीढ़ियों के दर्शकों को प्रेरित करेगी।”
पिछले साल जून में बुच विलमोर के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के अपने तीसरे मिशन पर, जो 286 दिनों तक चला, विलियम्स ने अंतरिक्ष में सबसे अधिक समय बिताने वाली महिला का रिकॉर्ड बनाकर इतिहास रच दिया।
केएलएफ 2026 में दुनिया भर से 500 से अधिक वक्ता भाग लेंगे और जर्मनी अतिथि राष्ट्र होगा।
इस महोत्सव में नोबेल पुरस्कार विजेता अब्दुलराजक गुरनाह, ओल्गा टोकार्ज़ुक और अभिजीत बनर्जी, बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका-कार्यकर्ता बानू मुश्ताक, ओलंपियन बेन जॉनसन, पेप्सिको की पूर्व सीईओ इंदिरा नूयी, कलाकार चेयेन ओलिवियर, अर्थशास्त्री अरविंद सुब्रमण्यम के साथ-साथ प्रसिद्ध लेखक गैब्रिएला यबारा, पेगी मोहन, शोभा डे और अमीश त्रिपाठी जैसे वक्ता शामिल होंगे।
भाषा
राजकुमार मनीषा
मनीषा

Facebook



